Ramesh Powar reacts to Mithali Raj's allegation | वनइंडिया हिंदी

2018-11-29 122

Women's cricket continued to remain mired in controversy as the team's coach Ramesh Powar - accused by senior most player Mithali Raj of bias and humiliating her - met with BCCI CEO Rahul Johri and General Manager Saba Karim at the Board's headquarters and submitted a tour report to the Board officials.

#MithaliRaj #RameshPowar #MithaliRajAllegation

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रमेश पोवार ने स्वीकार किया कि उनके सीनियर खिलाड़ी मिताली राज के साथ ‘तनावपूर्ण’ संबंध हैं, लेकिन स्पष्ट किया कि टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में उन्हें बाहर करना पूरी तरह से क्रिकेट से जुड़ा था, पोवार बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और महाप्रबंधक सबा करीम से मिले. इससे एक दिन पहले मिताली ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाया था. पोवार ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड के दोनों अधिकारियों से मुलाकात की